IPL 2024 News : जैसा की सभी को पता हि होगा की 22 मार्च से Tata IPL 2024 की शुरुआत होने वाली है और आईपीएल 17 वें सीजन के शुरू होने से पहले सभी तेअमो के खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में जुड़ रहे है।
इसी बिच KKR टीम के लिए एक बढ़िया और बड़ी खुशखबर सामने आई है, अब KKR टीम के प्रैक्टिस सेशन में टीम के कप्तान श्रेयश अयीर टीम के सह जुड़े है इससे पहले उनके खेलने को को लेकर काफी ज्यादा सस्पेंस बना हुआ था।
Read More : TATA IPL 2024 Points Table | टाटा आईपीएल प्वाइंट टेबल
श्रेयस अयीर को इससे पहले रणजी मैच का फाइनल खेलते दौरान उनके पीठ में खिंचाव आगया था जिसके फेन्स का कहना था की उनकी पुंनी चौट उभर सकती है और वे आईपीएल के 17 वें सीजन से बहार हो सकते है।
आपकी जनकारी के लिए बता दे की इससे पहले आईपीएल 2023 में भी श्रेयस अयीर पुरे सीजन से बहार रहे थे और उनकी जगह नितीश राणा ने टीम की कमान संभाली थी।
23 मार्च को KKR का मैच SRH के खिलाफ खेला जाना है जिसके लिए आशंका जताई जा रही है की श्रेयस अयीर टीम में खेलते नज़र आ सकते है ओ टीम की कप्तानी भी करेंगे।