PBKS vs RR Dream11 Prediction : India Premier League IPL 2024 का 27 वां मैच Punjab Kings (PBKS) और Rajasthan Royals (RR) के बिच Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium, Mullanpur (Chandigarh) में खेला जायेगा, यह मैच 13 April 2024 शनिवार शाम 7:30 PM को खेले खेला जायेगा।
PBKS और RR दोनों ही टीम में अपना पिछला मैच हार कर आ रही है, 13 अप्रैल को होने वाले इस मैच में दोनों ही टीमों का लक्ष्य होगा कि इस मैच को जीत कर अपनी ले मैं वापसी करें।
Punjab Kings की टीम खेले गए पास मैच में से तीन हार और दो जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में साथ में नंबर पर है और दूसरी तरफ Rajasthan Royals की टीम ने मैच आईपीएल 2024 का पहला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ हारा, लेकिन इसके बावजूद भी राजस्थान रॉयल्स 5 मैच में से एक हार और चार जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है।
PBKS vs RR Match Venue, Time & Details
Tournament | Indian Premier League (IPL 2024) |
Match | PBKS vs RR, 27th Match |
Venue | Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium, Mullanpur |
Match Start Time | 13 April 2024, Monday – 7:30 PM |
TV Channel | Star Sports Network |
Digital Streaming | Jio Cinema |
PBKS vs RR Match Preview
Punjab Kings के बल्लेबाजों और गेंदबाजों के ओसतन प्रदर्शन के कारण पंजाब किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर अंकित है, ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों ने अब तक ऐसे पंजाब किंग्स को बढ़िया शुरुआत नहीं दी है जिससे की मिडिल ऑर्डर पर काफी ज्यादा दबाव बढ़ता हुआ दिखाई दिया है।
पंजाब टीम के कप्तान Shikhar Dhawan खुद है आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं, शेखर अब तक खेलेंगे मैचों में काफी ज्यादा संघर्ष करते नजर आ रहे हैं शिखर को अपनी रन गति को बढ़ाने की काफी ज्यादा आवश्यकता है ताकि, जब डेथ आवर में Jitesh Sharma, Shshank Singh और Ashutosh Sharma जैसे बल्लेबाज आए तो उनके लिए एक मजबूत आधार तैयार हो और टीम के लिए एक बढ़िया टोटल सेट हो सके या टीम बढ़िया चेंज कर सके।
Punjab Kings की गेंदबाजी का प्रदर्शन भी काफी ज्यादा ओसतन रहा है, कभी Kagiso Rabada और Arshdeep Singh के अलावा बाकी अन्य बोलरो ने बहुत ही ज्यादा औसत प्रदर्शन किया है, पंजाब के अन्य बॉलर काफी ज्यादा महंगे साबित होते हुए नजर आए हैं और इस मैच में उन्हें इस बोलिंग लाइन में काफी ज्यादा सुधार करना पड़ेगा।
Rajasthan Royals की टीम ने IPL के इस सीजन में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है, और यह हम पिछले कुछ मैचों से देखते हुए भी आ रहे हैं राजस्थान की गेंदबाजी और बल्लेबाजी काफी ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है, राजस्थान ने अब तक खेले गए पांच माचो में से चार मैच में से जीत दर्ज की है।
लेकिन पिछले कुछ माचो से टीम के शानदार स्पिनर Ravichandran Ashwin काफी ज्यादा संघर्ष करते नजर आए हैं और वह काफी ज्यादा महंगे भी साबित हुए हैं लेकिन इसके अलावा Yujvendra Chahal, Trent Boult और Avesh Khan काफी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।
PBKS vs SRH Head To Head
Punjab Kings और Rajasthan Royals के बिच अब तक कुल 26 मैच खेले गए हैं जिसमें से पंजाब किंग्स की टीम मात्र 11 मैच जीत पाई है तो वही राजस्थान रमेश का पलड़ा भारी है राजस्थान में अब तक 26 मैच में से पंजाब के खिलाफ 14 मैचों में जीत दर्ज की है।
Total Match | 26 |
PBKS Won | 11 |
RR Wom | 15 |
No Result | 0 |
Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium Pitch Report
Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium,
मैं खेले गए कुछ मैच हाई स्कोरिंग देखने को मिली है, इस पेज पर तेज गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलने की संभावना है, इसके अलावा यह संतुलित नजर आ रही है लेकिन इस पेज पर धीमी गति से कटर बोर्ड डालने वाले बोलेरो को काफी ज्यादा मदद मिल सकती है, यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए ही काफी ज्यादा चुनौती पेश करती है
कई जगह मौसम खराब होने के कारण इस ग्राउंड पर होने वाले मैच में पहले टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी करने का फेसला ले सकती है, जिससे मैच के दौरान मौसम में बाधा पड़ने पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को थोड़ा फायदा हो सकता है।
PBKS vs RR Predicted Playing11
Punjab Kings Predicted Playing11 : Shikhar Dhawan (c), Prabhsimran Singh, Jitesh Sharma (wk), Ashutosh Sharma, Sam Curran, Shashank Singh, Sikandar Raza, Harpreet Brar, Harshal Patel, Kagiso Rabada, Arshdeep Singh
Punjab Kings Impact Player Substitutes: Rilee Rossouw, Liam Livingstone, Nathan Ellis, Rahul Chahal, Rishi Dhawan
Rajasthan Royals Predicted Playing11 : Yashasvi Jaiswal, Jos Buttler, Sanju Samson (c & wk), Riyan Parag, Shimron Hetmyer, Dhruv Jurel, Ravichandran Ashwin, Trent Boult, Yuzvendra Chahal, Kuldeep Sen, Avesh Khan
Rajasthan Royals Impact Player Substitutes: Rovman Powell, Tanush Kotian, Shubham Dubey, Keshav Maharaj, Navdeep Saini
PBKS vs SRH Dream11 Prediction
हमने आपको 2 PBKS vs RR Dream11 Prediction टीम के बारे में बताया है आप हमारे द्वारा बताई गयी इन टीमों पर विचार कर सकते है।
PBKS vs RR Dream11 Prediction H2H Team
- Jos Buttler
- Sanju Samson (C)
- Shikhar Dhawan
- Yashasvi Jaiswal
- Sam Curran (Vc)
- Riyan Parag
- Liam Livingstone
- Yuzvendra Chahal
- Trent Boult
- Kagiso Rabada
- Arshdeep Singh
PBKS vs RR Dream11 Grand League Team
- Jonny Bairstow
- Sanju Samson
- Shikhar Dhawan
- Ashutosh Sharma
- Shashank Singh
- Yashasvi Jaiswal
- Sam Curran
- Riyan Parag (C)
- Harpreet Brar
- Trent Boult
- Yuzvendra Chahal (VC)