MI vs RCB Dream11 Prediction : RR vs RCB Dream11 Prediction : India Premier League IPL 2024 का 25 वां मैच Mumbai Indians (MI) और Royal Challanger Baglore (RCB) के बिच Wankhede Stadium, Mumbai में खेला जायेगा।
आईपीएल 2024 में इन दोनों ही टीमों की शुरुआत काफी खराब रही है, अब तक खेलेंगे मुकाबले में से दोनों ही टीमों ने मात्र एक-एक मैच में ही जीत हासिल की है और वह प्वाइंट्स टेबल में निचले पायदान पर है, 11 अप्रैल को Mumbai Indians और Royal Challanger Baglore के बीच होने वाले इस मैच में दोनों ही टीमों के पास अपनी टीम को जिताकर पॉइंट्स टेबल में वापसी कर सकती है।
Read More : TATA IPL 2024 Points Table
MI vs RCB Match Venue, Time & Details
Tournament | Indian Premier League (IPL 2024) |
Match | MI vs RCB, 25th Match |
Venue | Wankhede Stadium, Mumbai |
Match Start Time | 11 April 2024, Thurday – 7:30 PM |
TV Channel | Star Sports Network |
Digital Streaming | Jio Cinema |
MI vs RCB Dream11 Prediction, Playing11 or Pitch Report
MI vs RCB Match Preview
Mumbai Indians की टीम ने अपने खेल गई पिछले ही मैच में अपनी पहली जीत हासिल की और अपनी टीम का प्वाइंट्स टेबल में खाता भी खोल दिया, अभी है टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है और वहीं दूसरी तरफ Royal Challanger Baglore की टीम मैं अपने खेले गए पांच माचो में से मात्र एक ही मैच में जीत हासिल की है और वह प्वाइंट्स टेबल में 9 वें नंबर पर है।
Mumbai Indians की टीम में दिल्ली के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में काफी अच्छी फार्म में दिखाई दी और वह अब चाहेंगे कि वे अपनी इस जीत की लेख को जारी रखें और प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष तक पहुंच जाए।
इस सीजन विराट कोहली भी शानदार फार्म में नजर आ रहे हैं विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले में गई मैच के दौरान एक शतक भी लगाया था लेकिन वह शक भी उनके काम नहीं आया क्योंकि वह राजस्थान से वह मैच हार गए, RCB की बल्लेबाजी में मिडिल ऑर्डर में अभी तक खासा प्रभावित नहीं किया है और वहीं गेंदबाजी लाइन अभी काफी कमजोर नजर आ रहा है।
Mumbai Indians के खिलाफ होने वाले मैच में आरसीबी को अपने बॉलर और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों से काफी ज्यादा उम्मीद रहेगी कि वह अच्छा और प्रभावित प्रदर्शन कर टीम को प्वाइंट्स टेबल में वापसी करा सके।
MI vs RCB Head To Head Record
Royal Challanger Baglore और Mumbai Indians के बीच अब तक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से मी ने 20 मुकाबले में जी दर्ज किया है तो वहीं RCB ने मात्र 14 ही मुकाबले MI के सामने जीते हैं।
Total Match | 34 |
MI Won | 20 |
RCB Won | 14 |
No Result | 3 |
Wankhede Stadium Pitch Report
यह पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत हि ज्यादा मददगार है, इस पिच पर बल्लेबाजो को हाथ हाथ खोलने का काफी ज्यादा मौका मिलता है और इस पिच पिच बार तेज गेंदबाजो को काफी मदद और अच्छा बाउंस मिलता है, इस पिच पर आपको 170 रन का पार स्कोर देखने को मिलेगा और ओस के कारण इस पिच पर चेज करने वाली टीम मैच को जीतेगी।
MI vs RCB Predicted Playing11
Mumbai Indians Predicted Playing11 : Ishan Kishan (wk), Rohit Sharma, Suryakumar Yadav, Tilak Varma, Hardik Pandya (c), Tim David, Mohammad Nabi, Romario Shepherd, Gerald Coetzee, Piyush Chawla, Jasprit Bumrah
Mumbai Indians Impact Player Substitutes: Kwena Maphaka, Naman Dhir, Shams Mulani, Akash Madhwal, Nehal Wadhera
Royal Challengers Bangalore Predicted Playing11 : Virat Kohli, Faf du Plessis (c), Glenn Maxwell, Saurav Chauhan, Cameron Green, Rajat Patidar, Dinesh Karthik (wk), Reece Topley, Mayank Dagar, Mohammed Siraj, Yash Dayal
Royal Challengers Bangalore Impact Player Substitutes: Suyash Prabhudessai, Mahipal Lomror, Himanshu Sharma, Vijaykumar Vyshak, Swapnil Singh
MI vs RCB Dream11 H2H Team
- I. Kishan
- V Kohli (C)
- F Du Plessis
- S Yadav (VC)
- T Varma
- G Maxwell
- H Pandya
- J Bumrah
- R Topley
- M Siraj
- G Coetzee
MI vs RCB Dream11 Grand League Team
- I Kishan
- V Kohli
- R Sharma (C)
- T Varma
- F Du Plessis
- G Maxwell (VC)
- H Pandya
- J Bumrah
- R Topley
- M Siraj
- G Coetzee