KKR vs LSG Dream11 Prediction : India Premier League IPL 2024 का 28 वां मैच Kolkata Knight Riders (KKR) और Lucknow Super Giants (LSG) के बिच Eden Gardens, kolkata में खेला जायेगा, यह मैच 14 April 2024 रविवार दोपहर 3:30 PM को खेला जायेगा।
KKR और LSG दोनों ही टीम में अपना पिछला मैच हार कर आ रही है, 14 अप्रैल को होने वाले इस मैच में दोनों ही टीमों का लक्ष्य होगा कि इस मैच को जीत कर अपनी लय मैं वापसी करें।
KKR vs LSG Match Venue, Time & Details
Tournament | Indian Premier League (IPL 2024) |
Match | KKR vs LSG , 28th Match |
Venue | Eden Gardens, kolkata |
Match Start Time | 14 April 2024, Sunday – 3:30 PM |
TV Channel | Star Sports Network |
Digital Streaming | Jio Cinema |
KKR vs LSG Match Preview
Kolkata Knight Riders ने अपना पिछला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खोला इसके अंदर वह 7 विकटों से हार गए, इस हार के बावजूद भी कर की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर दो के पायदान पर स्थित है
Kolkata Knight Riders की बल्लेबाजी और गेंदबाजी लाइनअप काफी ज्यादा प्रभावित रूप से खेल रही है और इस टूर्नामेंट में अब तक बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में कोलकाता की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही काफी ज्यादा फ्लॉप नजर आई और वह लखनऊ के खिलाफ होने वाले मैच में काफी ज्यादा सुधार करने का प्रयास करेंगे
Lucknow Super Giants ने अपना पिछला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला जिसमें उनका काफी करारी हार का सामना करना पड़ा, लखनऊ ने दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में बल्लेबाजी ऑर्डर बिल्कुल फ्लॉप रहा टॉप ऑर्डर और मी लोडर में आयुष बडोनी के सिवाय कोई भी बल्लेबाज अच्छा स्कोर नहीं कर पाया
Lucknow Super Giants की गेंदबाजी में हुई कोई ज्यादा इंपैक्ट दिखाई नहीं दिया, इस मैच में गेंदबाज काफी महंगे साबित होते नजर आ रहे थे, और लखनऊ को अगर इस टूर्नामेंट में बने रहना है तो कर के खिलाफ होने वाले मैच में उन्हें अपनी टीम पर खास ध्यान देने की जरूरत है
KKR vs LSG Head To Head
KKR और LSG के बीच अब तक IPL में कुल 3 मैच खेले गए हैं जिसमें से तीनों मैच ही Lucknow Super Giants के नाम गए हैं, Kolkata Knight Riders की टीम ने अभी तक लखनऊ सुपर जेंट्स के खिलाफ एक भी मुकाबला नहीं जीता है
Total Match | 3 |
KKR Won | 0 |
LSG Won | 3 |
No Result | 0 |
Eden Gardens Pitch Report
Eden Gardens कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत ही ज्यादा अनुकूल है स्पीच पर आपको बहुत ही ज्यादा हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकते हैं, इस पिच पर आपको 200 का पार स्कोर देखने को मिल सकता है, और अगर गेंदबाजी की बात करें तो इस पर तेज गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलती है
KKR vs LSG Predicted Playing11
Kolkata Knight Riders Predicted Playing11 : Philip Salt (WK), Venkatesh Iyer, Shreyas Iyer (C), Angkrish Raghuvanshi/Ramandeep Singh, Nitish Rana, Rinku Singh, Andre Russell, Sunil Narine, Mitchell Starc, Harshit Rana/Vaibhav Arora, Varun Chakaravarthy
KKR Impact Player Substitutes: Suyash Sharma, Vaibhav Arora, Manish Pandey, Ankul Roy, Rahmanullah Gurbaz
Lucknow Super Giants Predicted Playing11 : Quinton de Kock, KL Rahul (c) (wk), Devdutt Padikkal, Marcus Stoinis, Nicholas Pooran, Ayush Badoni, Krunal Pandya, Ravi Bishnoi, Yash Thakur, Naveen-ul-Haq, Mayank Yadav
LSG Impact Player Substitutes: Manimaran Siddharth, Deepak Hooda, Amit Mishra, Yudhvir Singh Charak, Arshad Khan
KKR vs LSG Dream11 Prediction
हमने आपको 2 KKR vs LSG Dream11 Prediction टीम के बारे में बताया है आप हमारे द्वारा बताई गयी इन टीमों पर विचार कर सकते है।
KKR vs LSG Dream11 Prediction H2H Team
- Quinton de Kock
- KL Rahul
- Philip Salt
- Nicholas Pooran
- Shreyas Iyer (VC)
- Andre Russell
- Sunil Narine (C)
- Mitchell Starc
- Vaibhav Arora
- Ravi Bishnoi
- Yash Thakur
KKR vs LSG Dream11 Grand League Team
- Quinton de Kock
- KL Rahul (C)
- Philip Salt
- Devdutt Padikkal
- Shreyas Iyer
- Angkrish Raghuvanshi (VC)
- Andre Russell
- Sunil Narine
- Marcus Stoinis
- Mitchell Starc
- Naveen-ul-Haq