Whatsapp पर Online होते हुए भी Offline कैसे दिखें 2024 Simple Trick

नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की आप whatsapp पर ऑनलाइन होते हुए भी offline कैसे देख सकते पूरी तरह ये ट्रिक apply करने के लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े ताकि आपको आगे कोई दिक्कत ना आये।

Whatsapp

दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है की व्हाट्सप्प आज के युग में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिआ और मैसेजिंग प्लेटफार्म है इस App के बिना मोबाइल भी सभी को अधूरा सा लगता है और जब कोई नया मोबाइल लेता है तो उसमे वह सबसे पहले व्हाट्सप्प ही इनस्टॉल करता है।

व्हाट्सप्प के अंदर बहुत सारे फीचर्स है जो एक से एक बढ़कर है जब हम किसी से भी व्हाट्सप्प के माध्यम से chatting करते है तो हमारा नंबर जिस किसी के पास सेव होता है तो उसे हमारा Online स्टेटस दिखाता रहता है और हमारा last seen का स्टेटस भी सबको दिखता है की आप व्हाट्सप्प पर कब तक Online थे।

Join Our WhatsApp Group!

Read Also :- Teen Patti Joy App Download & Get Earn 51rs Bouns – Teen Patti Joy Apk Download

लेकिन कुछ लोग इस फीचर से काफ़ी परेशान रहते है और सभी लोग यह जानना चाहतें है की whatsapp पर offline chat कैसे करें या last seen कैसे hide करें जिससे सभी लोग कभी भी whatsapp का इस्तेमाल कर सके बिना किसी को पता चले

whatsapp पर online होते हुए भी offline कैसे दिखे

दोस्तों यहां हम आपको बताने वाले है की whatsapp में online होते हुए भी आप offline दिखेंगे और आप chatting भी कर पाएंगे तो आप निचे दिए गए steps को फॉलो करें।

दोस्तों पहले आपको यह फीचर whatsapp में नहीं मिलता था जिससे आप अपना last seen hide कर पाओ और साथ में offline chatting कर सको लेकिन अब whatsapp ने यह फीचर update कर दिया है।

सबसे पहले दोस्तों आपने Playstore में जाकर whatsapp को update कर लेना है क्योंकि यह फीचर आपको सिर्फ whatsapp की updated verison में देखने को मिलता है।

Step 1. सबसे पहले आपने अपने मोबाइल में whatsapp को open करना है और ऊपर की तरफ Right side में 3 dot पर click करके settings को open करना है।

Step 2. Settings को open करने के बाद आपने Privacy के option को आपने open करना इसके अंदर आपको Last seen और online status से जुडी settings मिल जाएगी।

Step 3. अब यहां पर आपको Last seen and online के option पर click करना है।

Step 4. अब आपने who can see my last seen के option में Nobody को select कर लेना है इसके बाद आपने who can see I’m Online के option में same as last seen को select कर लेना है।

तो दोस्तों ये steps फॉलो करने के बाद आप offline chat कर पायेगे और अपना last seen भी hide कर सकते है और अब आप जितना चाहे whatsapp use कर पाएंगे बिना किसी को पता चले और आप अपना last seen भी hide कर पाएंगे।

निष्कर्ष

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अगर आपको अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिये का ताकि उन तक भी ये जानकारी पहुंच सके।

Leave a Comment