Samsung के Fold Phone की सिट्टी बिट्टी गुम करने के लिए Techno ने भारत में लांच किया अपना जबरदस्त स्मार्टफोन Tecno Phantom V Flip

Tecno Phantom V Flip : दोस्तों हाल हि में Tecno ने अपना Tecno Flip Phone लांच किया है और Tecno के इस शानदार स्मार्टफोन की बिक्री अब भारत में भी शुरू हो चुकी है और इस स्मार्टफोन के लांच होने से samsung और Oppo जैसी बड़ी कंपनियों को बहुत हि बड़ा झटका लगा है।

दोस्तों यदि आप भी Tecno Phantom V Flip के बारे में जानकारी खोज रहे है तो आप बिलकुल सही जगह आये है, आज के इस पोस्ट में हम आपको Tecno के इस शानदार स्मार्टफोन के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे तो आप इस पोस्ट को अंत तक पड़ें।

Table of Contents

Join Our WhatsApp Group!

Tecno Phantom V Flip Launch In India

शुक्रवार 22 सितम्बर को टेक्नो ने वैश्विक स्तर पर अपना नया Tecno Flip Phone लांच किया इससे पहले Tecno अपना एक फोल्ड फ़ोन भी लांच कर चूका है लेकिन ग्राहकों की बढती डिमांड और लोगो में फ्लिप फ़ोन के क्रेज को देखते हुए Tecno ने अपना शानदार Tecno Phantom V Flip स्मार्टफोन लांच कर दिया इसके वैश्विक स्तर पर लांच होते हि अब भारतीय लोग भी इस स्मार्टफोन का इतजार कर रहे है की यह स्मार्टफोन भारत में कब लांच होगा।

Tecno Phantom V Flip, Tecno Phantom V Flip price in india, Tecno Phantom V Flip 5g, Tecno Phantom V Fliplaunch in india

लेकिन अब Tecno Flip Phone के चाहने वालों के लिए एक बहुत हि बढ़िया खुश खबर लेकर आया है और Tecno ने अपने शनदार फ्लिप फोन Tecno Phantom V Flip को भारत में लांच करने की घोषणा कर दी है।

इस स्मार्टफोन की बिक्री भारतीय बाज़ार में 1 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी, अब भारत में लोग इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों हि तरीकों से खरीद पाएंगे, दोस्तों जैसे की हम सब लोगों को पता है की आज समय में samsung जैसी बड़ी कंपनियां हि फ्लिप फोन को ज्यादातर लांच कर रही और उनकी कीमत भी बहुत हि ज्यादा महंगी है इसी को देखते हुए भारतीय लोग अब Tecno Phantom V Flip Price in India के बारे में जानने के लिए बहुत हि ज्यादा उत्सुक है।

लेकिन हम आपको इस पोस्ट में Tecno Phantom V Flip की पप्राइस और इसके फीचर के बारे में आपको विस्तार से आगे बतायेंगे तो आप इस पोस्ट पूरा पड़े।

यह भी पढ़ें – https://technofyhindi.com/web-stories/tecno-phantom-v-flip-launched-in-india/

Tecno Phantom V Flip 5G Price in India

Tecno Phantom V Flip को 1 अक्टूबर दोपहर 12 बजे भारत में लांच कर दिया गया है लेकिन इससे पहले इसे वैश्विक स्तर पर Tecno 22 सितम्बर को लांच कर दिया था, इस स्मार्टफोन को आप Amazon App के माध्यम से खरीद सकते है, इस स्मार्टफोन को दो कलर वेरियंट में लांच किया गया है जिसके बारे में हम आपको आगे इस पोस्ट में बतायेंगे।

इस स्मार्टफोन की भारत में लगभग 49,999 रूपए है।

Tecno Phantom V Flip Specification

दोस्तों इस स्मार्टफोन में बहुत हि बेहतरीन फीचर है और इसके कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी आदि के बारे में हमने आपको निचे विस्तार से जानकरी दी है, तो आप इसे ध्यान से पड़े ताकी आपको पूरी जानकारी मिल सके।

Display

Tecno Phantom V Flip में बहुत बढ़िया ब्राइट 6.9″ इंच FHD+flexible AMOLED डिस्प्ले आती है, इसमें 1000 nits की ब्राइटनेस आती है जिससे की अगर आप इस स्मार्टफोन को धुप में भी इस्तेमाल करतें है तो भी आपको बहुत बढ़िया स्क्रीन experince मिलेगा।

OS & UI

Tecno ने इस स्मार्टफोन में अपना दूसरा फोल्डेबल प्रोसेसर डाला है जिसका नाम MediaTek Dimensity 8050 है और इस प्रोसेसर को Arm Mali-G77 GPU के साथ जोड़ा गया है, Tecno का यह स्मार्टफोन Andriod v13 पर आधारित है, और इसमें आपको 2 साल तक की OS अपडेट और 3 साल तक की सिक्यूरिटी अपडेट मिलेगी।

Camera

दोस्तों इसके रियर में हमे ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमे 64 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा लेंस है और 13 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल लेंस आता है, इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए एक 32 मेगापिक्सेल का पंच होल कैमरा मिलेगा।

Conectivity

Tecno Phantom V Flip फ़ोन एक 5G स्मार्टफोन है इसमें आपको WI-FI 6, NFC और Bluetooth 5.1 का सपोर्ट मिलेगा।

Ram & Storage

इस स्मार्टफोन में 8GB LPDDR4X रेम और 256 GB UFS 3.1 स्टोरेज type मिलेगा और इसे 16GB तक बढाया जा सकता है, यश स्मार्टफोन 8GB – 256GB एक हि वेरियंट में मार्किट में देखने को मिलेगा।

Battery & Charger

Tecno Phantom V Flip फ़ोन में 4000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी और इसको चार्ज करने के लिए इसको चार्ज करने के लिए यह 45 watt के चार्जर को सपोर्ट करता है।

Tecno Flip Phone आपको मार्किट में दो कलर में उपलब्ध होगा, Iconic Black aऔर Mystic Dawn.

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको Tecno Phantom V Flip के बारे में पूरी जानकारी दी हम हमे आशा है की आपको इसके बारे में हमारी इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गयी होगी, अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ साझा जरुर करे और अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई भी दिक्कत हो तो आप हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते है।

FAQs

Tecno Phantom V Flip को भारत में कब लांच किया गया

Tecno Phantom V Flip को भारत में 1 अक्टूबर दोपहर 12 बजे लंच किया गया

क्या Tecno Phantom V Flip भारत में खरीद के लिए उपलब्ध है

हाँ इस स्मार्टफोन को आप Amazon App के माध्यम से अभी ऑनलाइन मंगवा सकते है और इसकी ऑफलाइन सेल भी जल्द हि भारत में शुरू हो जाएगी

Tecno Phantom V Flip की कीमत भारत में कितनी है

इसकी कीमत भारत में लगभग 49,999 रूपए है

Leave a Comment