SRH vs MI Match मैच में हैदराबाद की टीम ने आईपीएल के इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य के साथ मैच जीता

SRH vs MI Match : 27 मार्च शाम 7:30 बजे से SRH or MI के बिच टाटा आईपीएल 2024 का 8 वां मैच खेला गया इस मैच में MI ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया।

यह मैच हैदराबाद के होम ग्राउंड Rajiv Gandhi International Cricket Stadium में खेला गया, इस मैच मैच हैदराबाद की टीम ने बहुत हि धाकड़ अंदाज में बल्लेबाज़ी की।

Read More : TATA IPL 2024 Points Table

Mayank Aggarwal जल्दी आउट हो गए

मयंक अगरवाल नटीम के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाए मय्नक ने 13 बल में 18 रन बनाये और वे फिर आउट हो गए।

Travis Head ने खेली आतिशी पारी

Travis Head जब बल्लेबाज़ी करने आये तो उन्हें देख कर ऐसा लग रहा थ की वे जैसे पवेलियन से हि सेट होकर आये हों head ने 24 गेंदों में 9 चोंके और 3 छक्कों की मदद से 62 रन बनाये।

Abhishek Sharma ने भी Head का साथ दिया और तूफानी बल्लेबाज़ी की

SRH vs MI Match : मयंक अग्रवाल का विकेट गिर्न्व के बाद बल्लेबाज़ी करने आये अभिषेक शर्मा ने 23 गेंदों में 3 चौकों और 7 छक्कों की सहायता से 63 रन बनाये।

Join Our WhatsApp Group!

Aiden Markram ने भी खेली बढ़िया पारी

Travis Head का विकेट गिरने के बाद बल्लेबज़िज़ करने आये Aiden Markram ने 28 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के के साथ 42 रन बनाये और वे नाबाद रहे।

Markram का साथ दिया Klassen ने और खेल दी तूफानी पारी

Abhishek Sharma का विकेट गिरने के बल्लेबाज़ी करने आये पिछले मैच के हीरो खिलाडी Heinrich Klassen ने 4 चौके और 7 छक्कों के मदद से नाबाद 80 रन बनाये और और टीम को 277 रन तक पहुँचाया।

278 रन का पीछा करने उतरी मुंबई ने भी की शानदार शुरुआत

इशान किशन ने की तेज शुरुआत

इशान किशन ने एक छोटी लेकिन तेज पारी खेल इस पारी में इशान ने 13 गेंद में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 34 रन बनाये।

Rohit ने भी मारे लम्बे छक्के

दूसरी और से बल्लेबाज़ी कर रहे रोहित ने 12 गेद में 1 चौके और 3 छक्कों की सहायता से 26 रन बनाये लेकीन वे ज्यादा देर पिच पर टिक नहीं पाए।

Naman Dhir ने खेली एक बढ़िया पारी

इशान के आउट होने के बाद नमन बल्लेबाज़ी के लिए आये, नमन ने 14 गेंद में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 30 रन बनाये।

Tilak Verma ने खेली टीम को संभालने वाली पारी

तिलक वर्मा ने 34 गेंद में 2 चौकों और 5 छक्कों की सहायता से 62 रन बनाये और टीम को बहुत हि अच्छी कंडीशन में लाकर छोड़ा।

लेकिन इस बाद भी MI इस रन चेज में असफल रही और अंत में यह मैच हैदराबाद ने 31 रन से जीत लिया और एक मैच हारने के बाद अपने घरेलू मैदान पर अपना खाता खोला।

Leave a Comment