Jar App Kya Hai – Jar app से पैसे कैसे कमाए? 2024

jar app : दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे एप्प के बारे में बताने जा रहे है जहाँ आप भी अपनी महीने की सैलरी में से थोडा-थोडा करके अपने भविष्य के लिए बचत कर सकते है, आज के समय में सभी अपने अच्छे या उज्जवल भविष्य के लिए बचत करतें ताकी वह बचत के पैसे आने वाले समय में आपके काम आ सके, जब भी आपके बैंक अकाउंट में आपकी सेलरी आती है तो उसे आप कुछ हि दिनों में कर्च कर देते है अगर आप कुछ ऐसे बचा भी भी लेते तो वो भी थोड़े हि दिन आपके पास रहते है वो खर्च हो जाते है।

इसी फ़िज़ूल खर्ची या ज्यादा पैसे लागने से बचने के कारण लोग कुछ savings करते, इसके लिए उन्हें बैंक में FD जैसी बहुत सी सुविधा मिलती है, लेकिन आज हम जिस एप्प के बारे में आपको बताने जा रहे उसका नाम jar app है, jar app में आप थोडा-थोडा करके पैसे बचा सकते है।

दोस्तों पहले के समय में jar app जैसी सुविधा नहीं होती उस समय बैंक की सेवा भी लोगों तक पूर्ण रूप से नहीं पहुँच पाती थी इस लिए पहले के लोग अपने पैसों की बचत करने के लिए पैसों को मिट्टी के गुल्लक में इकठा करते थे और कुछ लोग तो अपने इक्कठे किये हुए पैसों को मिट्टी के मटके में डालकर जमीं में दबा देते थे जिससे की वे अपने भविष्य की बचत कर लें और उन्हें की भी दुःख या मुस्किल समय में किसी से पैसे उधार न लेने पड़े।

Join Our WhatsApp Group!

लेकिन आज के इस डिजिटल युग में jar app जैसे बहुत सारे एप्प मार्किट में आ चुके है, जिन्हें आप साधारण भाषा में डिजिटल गुल्लक भी कह सकते है, jar app भी पैसों की बचत करने वाला या डिजिटल गुल्लक है जो की हमेसा आपकी Pocket में रहता है और jar app इस्तेमाल करना भी बहुत हि आसान है।

तो दोस्तों jar app kya hai और आप इसमें कैसे पैसे डालकर अपने उज्जवल भविष्य के लिए बचत कर सकते है इसके बारे में हमने आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी बहुत हि अच्छी तरह से बताई है तो आप इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पड़े ताकी आपको jar app के बारे आपको पूरी जानकारी अच्छे से मिल सके

Yoswin App Se Paise Kaise kamay

jar app kya hai ?

दोस्तों jar app को आप एक प्रकार से डिजिटल गुल्लक भी कह सकते है क्योंकि यह एप्प आके पैसे को डिजिटल रूपए से Save करता है, जब एप्प इस एप्प को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में आपका अकाउंट बना लेते है तो ये एप्प आपके द्वारा निर्धारित की गे अमाउंट को आपके खाते में से काट कर Digital Gold में इन्वेस्ट कर देगा।

jar app आपके फ़ोन में डाउनलोड करके अपना अकाउंट सेटअप कर लेने के बाद यह आपके द्वारा किये गए खर्चे को SMS के द्वारा आपको बताता रहता है, जिससे की आपको पता चलता रहता है की आपने कितने रूपए किस जगह पर खर्च किये है और उसमे से ये आप पैसो को Round Off करके इन्वेस्ट कर देता है।

दोस्तों अगर हम आपको आसान भाषा में एक उधारन में बताते है है की ये कैसे काम करता है, आप मान लीजिये की आप किसी किरयाने की दुकान पर जाकर एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल खरीदते है और उस बोत्तल की कीमत 48 रूपए है तो आप उस अमाउंट को ऑनलाइन उस दुकानदार को पेमेंट कर देते है, पेमेंट करने के बाद jar app आपको 98 रूपए का Message भेज देगा और फिर वो इस अमाउंट को Round Off करके 2 रूपए को Digital Gold में इन्वेस्ट कर देगा।

jar app आपकी जिस भी Amount को Dgital Gold में इन्वेस्ट करेगा वह Gold 99.99 प्रतिशत तक शुद्ध होगा।

jar app
App Name Jar App
App Size40 MB
Rating4.4
Downloads10 Million+

jar app में Account कैसे बनाये?

दोस्तों jar app में अकाउंट बनाना बहुत हि आसन है आप इसमें अकाउंट बनाने के लिए हमरे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करे ताकी अप आसानी से इस एप्प में अकाउंट बना सके।

  • दोस्तों jar app में अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले इसे अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा आप इसे प्ले स्टोर या हमारे द्वारा दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
  • एप्प स्मार्टफोन में इनस्टॉल हो जाने के बाद आपको एप्प में Mobile Number भरकर इसकी Terms or Conditions को पढ कर Accept करके Verify कर देना है
  • इसके बाद आपके Mobile Number पर OTP आएगा वो OTP इसमें भरकर Submit करना है।
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड पर आपका जो नाम है वो नाम आपको इसमें भरना है और फिर Next पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको इसमें आपके बारे में कुछ और छोटी-मोटी डिटेल्स भरनी है और फिर आपका jar app में Account बनकर तेयार हो जायेगा।

jar app में Saving कैसे करे?

jar app में पैसे Save करने के लिए आप हमारे द्वारा बताये गए स्टेप को ध्यान से फॉलो करें ताकी आप आसानी से jar app में पैसे Save कर पायें।

  • इसमें पैसे Save करने के लिए सबसे पहले आपकी इस एप्प को ओपन करना है।
  • इसके बाद आपको लेफ्ट साइड में तीन लाइन्स पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको Choose करना है ओकी आपको पैसे किस तरह सेव करने है।
  • इसके बाद आपको कितने पैसे Save करने है और कितने दिन के लिए Save करने है वो Select करना है।
  • फिर आपको Auto Payment Setup कर देना है।
  • इसके बाद आपके खाते में से अपने आप रोजन पैसे कटते रहेंगे ओ jar app में जमा होते रहेंगे।
  • इसमें Save किये हुए पैसों को आप जब चाहे आप अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर कर सकते है।

jar app se paise kaise nikale

दोतों आप पैसे Save करने के बाद Confuise हो जाते है की jar app se paise kaise nikale. इसके लिए आपको निचे दिए कुछ स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना है ताकी आप आसानी से पैसे निकल सके।

  • इस एप्प में से पैसे निकलने के लिए पहले इस एप्प को open करना है।
  • फिर आपको इसके लेफ्ट साइड में तीन लाइन्स पर क्लिक करना है वहां आपको Withraw Savings का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको इसमें कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करने होगे, अपलोड हो जाने के बाद verify पर क्लिक कर दे।
  • इसके बाद आपको कितने पैसे wtihraw करने है वो पैसे भरकर आप Withraw Savings पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको अपनी UPI ID भरनी है जिसमे आप इस अमाउंट को डालना चाहते है और UPI ID डालने के बाद Confrim पर क्लिक कर दें, इसके बाद पैसे आपके बैंक खाते में आ जायेंगे।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको jar app में पैसे कैसे Save करें आदि के बारे में बहुत हि अच्छे से जानकारी दी है, हमे आशा है की आपको हमारी ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी अगर आपको पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें और अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई भी दिक्कत हो तो आप में Comment के माध्यम से बता सकते है।

Leave a Comment