IPL 2024 से हार्दिक पंडया हुए बाहार, कप्तान बनेगा एक और कप्तानी के दावेदार है चार

IPL 2024 : भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है, भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाली सीरीज से भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं।

भारतीय टीम की तरफ से अब फाइनल रिपोर्ट आ गई है, हार्दिक पांड्या अब अफगानिस्तान के साथ होने वाली तीन मातु की T20 सीरीज से बाहर हो गए हैं और अब वह कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे, जैसा कि सभी को पता ही होगा की हार्दिक पांड्या इस सीरीज में कप्तान थे लेकिन अब वह चोट के कारण टीम में शामिल नहीं होंगे।

Read More : IPL 2024 से हार्दिक पंड्या हुए बाहार कप्तान बनेगा 1 और दावेदार है चार

Join Our WhatsApp Group!

हार्दिक वर्ल्ड कप में हुए थे चौटिल

जैसे की सभी को पता हि होगा की ODI World CUP 2023 के दौरान हार्दिक पंड्या चौट के कारन पुरे वर्ल्ड कप से बहार रहे थे और वे अभी तक फिट नहीं हो पाए है।

MI को बनाना होगा नया कप्तान

हाल हि में हुए आईपीएल ऑक्शन से पहले हार्दिक पंड्या को Mumbai Indians टीम का कप्तान बनाया गया था, लेक्किन उनका अभी तक फिट न होना टीम के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है, अगर हार्दिक आईपीएल 2024 तक पूरी तरह से फिट नहीं होंगे तो Mumbai Indians को किसी और कप्तान को तराशना होगा।

कप्तानी की दौड़ में 4 खिलाड़ी

हार्दिक के IPL 2024 खेलने को लेकर काफी ज्यादा सस्पेंस बना हुआ है, हार्दिक पंड्या अफगानिस्तान के साथ होने वाली तीन मैच की सीरीज से भरा हो गए है, इसके बाद MI के फेन्स और टीम मैनेजमेंट की चिंता बड़ा दी है, अगर हार्दिक IPL 2024 तक फिट नहीं हो पाते है तो उनकी जगह की और को कप्तान बनाना होगा और इस कप्तानी की रेस चार नाम सबसे आगे है जिसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है।

Read More : टाटा आईपीएल 2024 कब शुरू होगा | TATA IPL 2024 Schedule

Rohit Sharma

कप्तानी के रेस में सबसे से ऊपर नाम रोहित शर्मा का है जो की अब तक भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान है और आईपीएल 2023 तक MI की कप्तानी की है, रोहित को 2013 में MI टीम की कप्तानी दी गयी थी जिसके बाद उन्होंने ने MI 5 आईपीएल ट्राफी जीता दी।

Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव का नाम भी कप्तानी की रेस में है जो की काप्तानी करने का काफी ज्यादा अनुभव रखते है और T20 फॉर्मेट में इनका प्रदर्शन काफी बढ़िया रहता है तो MI के लिए सूर्यकुमार यादव भी कप्तानी का एक अच्छा विकल्प साबित ओ सकते है।

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह MI टीम और भारतीय टीम से काफी लम्बे समय से जुड़े हुए है, और बुमराह को कप्तानी का भी खासा अनुभव है और वे टीम काफी सीनियर खिलाडी है तो वे टीम को काफी अच्छे ले लीड कर सकते है। इससे पहले बुम्रह भारतीय टीम के लिए टेस्ट और टी20 में कप्तानी कर चुके है, तो ये भी एक बहुत अच्छे विकल्प है MI की कप्तानी के लिए।

Ishan Kishan

इशान किशन का नाम भी MI की कप्तानी में काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में है, लेकिन अभी इशान किशन मेंटल हेल्थ के कारण क्रिकेट से दूर हो गए है। इशान साउथ अफ्रीका के साथ चल रही टेस्ट सीरीज को छोड़ भारत लोट आये है क्योंकि उनकी मेंटल हेल्थ ठीक नहीं है और अभी वे कप्तानी के लिए बिलकुल भी तेयार नहीं है।

Leave a Comment