Redmi ने लांच किया कम कीमत में आने वाला जबरदस्त फीचर से लेस स्मार्टफोन Redmi 12C

इसके अंदर 5000 mAh की बड़ी बैटरी आती है जो की एक चार्ज में एक से डेड दिन तक चल सकती है 

इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप आता है 50 MP का AI कैमरा लेंस आता है 

इसके अंदर MediaTek Helio G85 प्रोसेसर आता है जो की एक बजट फ़ोन के हिसाब से बहुत हि बढ़िया है 

Redmi12C में 5GB एक्सपेंडेबल रेम का सपोर्ट मिलता है 

इसके अंदर 6.71" इंच का  IPS LCD डिस्प्ले जो की 60hz की रिफ्रेशरेट के साथ आता है 

ये मोबाइल चार कलर वेरियंट में आता है Lavender Purpule, Matte Black, Mint Green, Royal Blue

इसकी शरुआती कीमत लगभग 8,499 रूपए है