Vivo ने स्मार्टफोन मार्किट में धूम मचाने के लिए लांच की किया V सिरीज का Dslr कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन Vivo V27

Vivo V27 : विवो ने मशहुर सीरीज यानि V सीरीज नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है विवो की ये सीरीज अपनी कैमरा क्वालिटी और परफॉरमेंस के लोगो के बिच मशहुर है।

दोस्तों समय समय पर अपने नए स्मार्टफोन लांच करता रहता और जूच न कुछ नए बदलाव करता है और जब विवो की v सीरीज का जीकर होता है तो सबसे पहले हमें विवो के कैमरा और परफॉरमेंस का ख्याल आता है क्योंकि विवो की ये सीरीज अपनी परफॉरमेंस कैमरा क्वालिटी के लिए हि मशहुर है।

Vivo V27 Full Specs

Vivo V27

What’s in the box

इसके बॉक्स ओपन करते हि सबसे पहले इसमें आपको सिम एजेक्टोर टूल मिलेगा और मोबाइल से जुड़े कुछ मैन्युअल कार्ड मिलेंगे, मोबाइल की saftey के लिए इसका कवर, इसके निचे आपको अपना डिवाइस मिलेगा और सबसे निचे इसमें Type-A to Type-c केबल मिलती है इस केबल के साथ आपको 66w चार्जिंग एडाप्टर मिलेगा।

ये स्मार्टफ़ोन आपको 3 कलर में मिलत है Pay Purple, Got Green or OMG Black

Ports & Butttons

Vivo V27 के राईट साइड में पॉवर बटन ओर वॉल्यूम up down बटन मिल जाते है, निचे की तरफ स्पीकर ग्रिल, type-c पोर्ट, माइक और सिम कार्ड ट्रे जिसमे ड्यूल नेनो स्लॉट सिम कार्ड ट्रे मिलता है उपर की साइड नॉइज़ कैन्सेलिंग माइक मिलेगा।

Display

इसके डिस्प्ले की बात करे ओ इसमें 3D curved 6.78″ इंच का FHD+ डिस्प्ले, 120hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। ये बहुत हि बढ़िया है और वेसे भी Vivo v series के स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले बढ़िया होती है। इस मोबाइल के दो वेरियंट आते है 8GB – 128GB, 12GB – 256GB

OS & UI or Chipset

Vivo V27 प्रोसेसर की बात करे तो इसमें MediaTek Dimensity 7200 (4nm) पर आधारित ये प्रोसेसर बहुत ही बढ़िया है इसके साथ आप इसमें high सेटिंग्स पर गेमिंग कर सकते है। इसके UI की बात करे तो इसमें Funtouch OS 13 आता है जो Andriod v13 पर आधारित है।

Connectivity

दोस्तों इसके अन्दर ड्यूल बैंड 5G है इसके साथ आपको भारत के सभी 5G बैंड्स का सपोर्ट मिलेगा, ड्यूल 4G का आप इसमें इस्तेमाल कर सकते है, Bluetooth 5.3 है और ड्यूल बैंड WIFI का सपोर्ट भी आपको इस स्मार्टफ़ोन में मिलेगा।

Main Camera

Vivo V27 के रियर कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलत है 50+8+2MP 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमर, 8 मेगापिक्सेल काअल्ट्रा वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सेल मैक्रो सेंसर है इसके साथ आप 4K/30fps पर विडियो शूट कर पाएंगे। इसके कैमरा फीचर की बात करे तो इस Portrait mode, Pro mode, Panaroma or Night mode आता है।

Front Camera

इसके फ्रंट कैमरा की बात करे तो इस 50 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलत है जिसके साथ आप काफी अच्छी फोटो निकल सकते है और 4K/30fps पर विडियो शूट कर अकते है।

Battery

दोस्तों अब आखिर में हम आपको इसकी बैटरी के बारे में बताते इसमें 4500 mAh की बड़ी बैटरी है और ये स्मार्टफोन 66w की चार्जिंग को सपोर्ट करता है vivo के अनुसार इसे 0 से 50% चार्ज होने में सिर्फ 19 मिनट का समय लगेगा।

ये भी पढ़े :- samsung ने लांच किया कम कीमत में आने वाला 5G स्मार्टफ़ोन जाने इसके फीचर के बारे में। Samsung Galaxy F14

Leave a Comment