नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और नई पोस्ट में जैसे की आपको पता है की स्मार्टफोन बाजार में बहुत सी स्मार्टफोन कंपनिया है जो साल में बहुत से नये-नये स्मार्टफोन लॉन्च करते है इन्ही स्मार्टफोन कंपनियों में से एक Vivo ने भी अपनी S सीरिज के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने का एलान कर दिया है Vivo S16 , Vivo S16 pro और Vivo S16e
vivo s16 launch date in india: Vivo ने इस सीरिज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बारे में तो जानकारी दी है लेकिन अभी तक इस स्मार्टफोन में क्या-क्या फीचर्स होंगे इसकी पुष्टि नहीं की है आज के इस पोस्ट में हम आपको Vivo S16 की launch date, price और इसके फीचर्स के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे।
Vivo S16 full specs

Display
इस स्मार्टफोन के अंदर 6.78″ इंच का Amoled डिस्प्ले है इसको स्मूथ करने के लिए इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेस रेट है। इसका Screen to body ratio 90.4% है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 × 2400 pixels है। इसकी स्क्रीन को ब्राइट बनाने के लिए इसमें 1300 nits peak brightness मिलेगी जिससे आपको इस स्मार्टफोन को आउटडोर इस्तेमाल करने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी।
Body
ये स्मार्टफोन 164.1 x 74.8 x 7.4 mm body Dimensions पर बना हुआ है। इसका वजन 182 ग्राम है। इसमें Dual nano sim card ट्रे मिलेगी।
OS & UI or Chipset
इस स्मार्टफोन में Andriod v13 मिलेगा और इसके Operating system की बात करे तो इसमें Origin Os मिलेगा लेकिन इसके Os को लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है इस स्मार्टफोन के चीनी वैरियंट में Origin Os 3 मिल रहा है। इसमें Qualcomm SM8250-AC Snapdragon 870 5G प्रोसेसर मिलेगा 7nm पर आधारित प्रोसेसर है जो बहुत पावरफुल प्रोसेसर है।
Memory
इस स्मार्टफोन में आपको LPDDR5X RAM का स्पोर्ट मिलेगा और UFS 3.1 स्टोरेज का स्पोर्ट मिलेगा। इस फोन में आपको मेमोरी कार्ड स्लॉट नही मिलेगा और इस फोन के चार वैरियंट मिलेंगे 8GB – 128GB, 8GB – 256GB, 12GB – 256GB, 12GB – 512GB
Connectivity
दोस्तों ये मोबाइल 5G है, इसके अंदर WI-FI 6 का स्पोर्ट मिलेगा। Bluetooth v5.2 का स्पोर्ट मिलेगा। आप इस स्मार्टफोन में ड्यूल 4G LTE का इस्तेमाल कर सकते है या एक सिम 5G ओर एक सिम 4G पर इस्तेमाल कर सकते है।
Ports & Buttons
इसके अंदर आपको 3.5mm jack नही मिलने वाला मोबाइल के राइट साइड में power on/off बटन के साथ volume up और down के बटन मिलेंगे। मोबाइल के नीचे की साइड में sterio speaker मिलेंगे जो काफी ज्यादा लाउड है और स्पीकर के पास माइक्रोफोन मिलेगा और Usb type C port और ड्यूल नैनो सिम कार्ड ट्रे मिलेगी।
यह भी पढ़े :- Oppo लॉन्च करेगा A सीरीज का जबरदस्त मोबाइल जानें इसके फीचर्स के बारे में। Oppo A1 Pro
Camera

दोस्तों सबसे पहले इसके रियर कैमरा की बात करें तो इस मोबाइल में Triple rear camera सेट-अप है 64+8+2 । 64MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर Wide angel + OIS के साथ और दूसरा 8MP अल्ट्रा wide lens है। जिसके साथ 2 ही वीडियो शूटिंग मोड मिलता है। पहला 4K@30fps के साथ वीडियो शूट कर सकते है और दूसरा 1080p@30fps के साथ विडियो शूट कर सकते हैं।
Front camera 50MP का है जिसके साथ 1 शूटिंग मोड मिलता हैं। 1080p@30fps पर वीडियो शूट कर सकते है।
Battery
इस स्मार्टफोन में 4600 mAh Li-Po (non removable) बैटरी आती है। इसके साथ 66W fast चार्जर इसके साथ मिलता है। Vivo के अनुसार 0 से 50% चार्ज होने में इसे सिर्फ 19 मिनट का समय लगता है।
Vivo S16 Launch Date In India
Expected Launch Date :- 19 April 2023
Vivo S16 Price in India
Expected Price :- ₹29,999/-
दोस्तों हमे आशा है की आपको Vivo S16 से जुड़ी जानकारी आपको मिल गईं होगी। अगर जानकारी पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।