samsung f44 price in india: दोस्तों samsung समय समय पर कुछ अलग और बेहतरीन फीचर वाले बजट फ़ोन लांच करता रहता है अब सैमसंग कम बजट वाला बढ़िया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है जिसका नाम Samsung Galaxy F44 है।
ये एक कम बजट में बढ़िया लुक वाला स्मार्टफोन है, इसमें बहुत ही बढ़िया फीचर्स है। लेकिन ये स्मार्टफोन अभी तक भारत में लॉन्च नही हुआ है और न ही samsung की तरफ से कोई ऑफिशियली इस लॉन्च करने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
लेकिन कुछ सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों के अनुसार ये जल्द ही भारत में लॉन्च होगा और हम आपको इसी के आधार पर आपको जानकारी देंगे। इसके फीचर्स, कीमत और Launch Date आदि के बारे में जानने के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
ये भी पढ़े :- Redmi लॉन्च करेगा Note सीरिज का डेंजर लुक वाला स्मार्टफोन। Redmi Note 12 Pro
Samsung Galaxy F44 Full Specs

In The Box
Samsung Galaxy F44 के बॉक्स में आपको सबसे पहले एक Sim Ejector tool मिलेगा और साथी कुछ यूजर मैनुअल मिलेंगे जिनसे आप इस मोबाइल के बारे में काफी जानकारी प्राप्त कर सकते है और साथ ही आपको बॉक्स में Samsung Galaxy F44 का Transparent cover मिलेगा जो काफी सॉफ्ट है और आपके स्मार्टफोन की बढ़िया Safety रखने वाला है इसके बाद आपको अपना Samsung Galaxy F4 स्मार्टफोन मिलेगा जो की एक प्लास्टिक cover में पूरी safety के साथ होगा और अंत में मोबाइल का फास्ट चार्जर और चार्जिंग केबल मिलेगी।
Body
ये स्मार्टफोन 158.6 x 73.6 body Dimensions पर बना हुआ है। इसका वजन लगभग 184 ग्राम है। इस मोबाइल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलेगी जिससे इसके स्क्रीन की सेफ्टी बढ़ जाएगी।
Display
इस मोबाइल के अंदर आपको 6.4″ इंच का super Amoled punch-hole डिस्प्ले मिलेगा जिसका (~85.6% Screen to body ratio) है इसकी डिस्प्ले को और भी ज्यादा स्मूथ बनाने के लिए इसमें 120 हर्टज का रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसकी स्क्रीन को ब्राइट बनाने के लिए इसमें 750nits की peak brightness मिलेगी जिससे की आपको आउटडोर यूज में भी कोई दिक्कत नही होगी।

OS & UI or Chipset
इस स्मार्टफोन में Andriod verison 12 का sport मिलेगा और इसमें Custom UI का स्पोर्ट नही मिलेगा अब इसके processor की बात करें तो इसमें Samsung Exynos 9 Octa 980 मिलेगा। यह प्रोसेसर गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बहुत ही बढ़िया है।
Memory
इस स्मार्टफोन में LPDDR4X RAM का स्पोर्ट मिलेगा और UFS 3.1 स्टोरेज का स्पोर्ट मिलेगा। इस फोन में आपको मेमोरी कार्ड स्लॉट नही मिलेगा और इस फोन के तीन वैरियंट मिलेंगे 8GB – 128GB, 8GB – 256GB, 12GB – 256GB
Connectivity
दोस्तों Samsung Galaxy F44 5G है लेकिन भारत में आपको 5G का सपोर्ट नहीं मिलेगा भारत में आप सिर्फ 4G का ही इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अंदर WIFI 4 का स्पोर्ट मिलेगा। Bluetooth v5.2 का स्पोर्ट मिलेगा। आप इस स्मार्टफोन में एक ही 4G LTE का इस्तेमाल कर सकते है दूसरा सिम 3G network को ही स्पोर्ट करेगा।
Ports & Buttons
इसके अंदर आपको 3.5mm jack मिलने वाला मोबाइल के लेफ्ट साइड में volume up और down के बटन मिलेंगे और इसमें स्क्रीन को unlock करने के लिए Fingerfrint scanner मिलेगा। मोबाइल के नीचे की साइड में sterio speaker मिलेंगे जो काफी ज्यादा लाउड है और स्पीकर के पास माइक्रोफोन मिलेगा और Usb type C port है। मोबाइल की ऊपर की साइड में ट्रिपल स्लॉट सिम कार्ड ट्रे मिलेगी।

Camera
दोस्तों सबसे पहले इसके रियर कैमरा की बात करें तो इस मोबाइल में Triple rearl camera सेट-अप है 64+8+2MP । 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर Wide angel के साथ दूसरा 8MP Ultra wide lens और 2MP Depth lens है। जिसके साथ 1 ही वीडियो शूटिंग मोड मिलता है। पहला 1080p@30fps के साथ वीडियो शूट कर सकते है। Front camera 32MP का है जिसके साथ 1 शूटिंग मोड मिलता हैं। 720p@30fps पर वीडियो शूट कर सकते है।
Battery
इस स्मार्टफोन में 6000 mAh Li-Po (non removable) बैटरी आती है। इसके साथ 60W fast चार्जर इसके साथ मिलता है।
samsung galaxy f44 price in india
Expected Price – 11,999/-
samsung f44 launch date in india
Expected Launch Date – 28 March 2023 (unofficial)
दोस्तों हमे आशा है की आपको Samsung Galaxy F44 मोबाइल से जुडी सभी जानकारी मिल गई होगी अगर पसंद आए तो शेयर जरूर करें।
ये भी पढ़े :- Xiaomi लॉन्च करेगा अपने जबरदस्त Camera लुक और powrful processor वाला स्मार्टफोन। Xiaomi 13 Pro