Samsung को टकर देनें के लिए OPPO ने लांच किया अपना फ्लिप फ़ोन OPPO Find N2 Flip जाने इसके फीचर

OPPO Flip Phone : ओप्पो ने भारत में अपना फ्लिप फ़ोन यानि OPPO Find N2 Flip को लांच कर दिया इससे पहले samsung अपने काफी फ्लिप फ़ोन निकल चूका है अब फ्लिप फ़ोन के प्रति ग्राहकों की बड़ी डिमांड को देखते हुए ओप्पो ने अपना फ्लिप फ़ोन लांच किया है।

OPPO Find N2 Flip

OPPO Flip Phone Price

इस मोबाइल की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत लगभग 90 हजार रूपये के आसपास है।

Read Also :-Honor ने मार्किट में कहर मचाने के लिए लांच करेगा ज़बरदस्त कैमरा लुक वाला स्मार्टफ़ोन। Honor X9A

OPPO Find N2 Flip Specs

इस मोबाइल में सभी फ्लिप फ़ोन के मुकाबले में सबसे बढ़िया डिस्प्ले है इसके अन्दर 6.8″ इंच Foldable FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जो 1600 nits की ब्राइटनेस और 120hz रिफ्रेशरेट के साथ आती है इस मोबाइल के पीछे की तरफ 3.26″ इंच का कवर स्क्रीन डिस्प्ले आता है जिसमे 900nits की ब्राइटनेस और 90hz का रिफ्रेशरेट मिलता है।

इसकी बैटरी की बात करे तो इसमें 4300 mAh की बत्त्रे आती है और ये 44watt की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसको 0 से 50 % होने में लगभग 23 मिनट का समय लगता है। अगर आप इसे नोरमल तरीके से use करते है तो ये लगभग पुरे दिन चल जाता है।

इस स्मार्ट फ़ोन की परफॉरमेंस को बड़ाने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 9000 proccesor है और इसकी मदद से आप ड्यूल 5G का इस्तेमाल कर सकते है

इसके कैमरा के बारे में जाने तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है 50+8 जो बहुत ही अच्छी विडियो और फोटो क्वालिटी देता है और इसके फ्रंट में 32 MP का कैमरा है ये सेल्फी आदि के काफी अच्छी क्वालिटी प्रदान करता है लेकिन इसमें पीछे की डिस्प्ले होने की मदद से बेक कैमरा का इस्तेमाल करके सेल्फी ले सकते वो अल्ट्रा वाइड जेसे फीचर का इस्तेमाल कर सकते है।

Recent Posts :-

Leave a Comment