विवो को टकर देने के लिए Oneplus ने लांच करेगा अपना जबरदस्त तूफानी कैमरा व बढ़िया फीचर वाला स्मार्टफ़ोन Oneplus Nord 3

Oneplus Nord 3 Launch Date :- दोस्तों ओंप्लुस के स्मार्ट फ़ोन अपनी पेर्फोर्माने और कैमरा क्वालिटी के लिए जाने जाते है Oneplus के मोबाइल दिखने में में काफी ज्यादा प्रीमियम होते है मिड रेंज में Oneplus ने अपना नया स्मार्टफोन लांच करने का एलन किया है।

इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे।

  • Oneplus Nord 3 Price
  • Oneplus Nord 3 Release Date
  • Onplus Nord 3 Full specs
  • Onplus Nord 3 Launch Date

Read also :- Honor ने मार्किट में कहर मचाने के लिए लांच करेगा ज़बरदस्त कैमरा लुक वाला स्मार्टफ़ोन। Honor X9A

Oneplus Nord 3 Full specs

In The Box

Oneplus nord 3

इसके के बॉक्स में आपको सबसे पहले एक Sim Ejector tool मिलेगा और साथी कुछ यूजर मैनुअल मिलेंगे जिनसे आप इस मोबाइल के बारे में काफी जानकारी प्राप्त कर सकते है और साथ ही आपको बॉक्स में मोबाइल का Transparent cover मिलेगा जो काफी सॉफ्ट है और आपके स्मार्टफोन की बढ़िया Safety रखने वाला है इसके बाद आपको अपना स्मार्टफोन मिलेगा जो की एक प्लास्टिक cover में पूरी safety के साथ होगा और अंत में मोबाइल का फास्ट चार्जर और चार्जिंग केबल मिलेगी।

Body

ये स्मार्टफोन 162.3 x 74.3 x 7.7 mm body Dimensions पर बना हुआ है। इसका वजन लगभग 171 ग्राम है।

Display

इस मोबाइल के अंदर आपको 6.72″ इंच का Fluid AMOLED HDR10+ डिस्प्ले मिलेगा जिसका (~89.6% Screen to body ratio) है इसकी डिस्प्ले को और भी ज्यादा स्मूथ बनाने के लिए इसमें 90 हर्टज का रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसकी स्क्रीन को ब्राइट बनाने के लिए इसमें 950nits की peak brightness मिलेगी जिससे की आपको आउटडोर यूज में भी कोई दिक्कत नही होगी।

OS & UI or Chipset

इस स्मार्टफोन में Andriod verison 13 का sport मिलेगा और इस मोबाइल के चीन वेरियेंट में OxygenOS 13 मिल रहा है लेकिन भारत में कोनसा OS होगा इसके बारे में अभी कुछ भी नही कह सकते, अब इसके processor की बात करें तो इसमें Mediatek Dimensity 9000 (4 nm) मिलेगा। यह प्रोसेसर गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बहुत ही बढ़िया है।

Memory

इस स्मार्टफोन में आपको LPDDR4X RAM का स्पोर्ट मिलेगा और UFS 3.1 स्टोरेज का स्पोर्ट मिलेगा। इस फोन में आपको मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा और इस फोन के तीन वैरियंट मिलेंगे 8GB – 128GB, 8GB – 256GB, 16GB – 256GB

Connectivity

दोस्तों Oneplus Nord 3 5G स्मार्टफोन है, इसके अंदर WIFI 6 का स्पोर्ट मिलेगा। Bluetooth v5 का स्पोर्ट मिलेगा। आप इस स्मार्टफोन में ड्यूल 4G LTE का इस्तेमाल कर सकते है इस मोबाइल में भारत में आप 5G का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

Ports & Buttons

इसके अंदर आपको 3.5mm jack नही मिलने वाला मोबाइल के लेफ्ट साइड में volume up और down के बटन मिलेंगे और इसमें स्क्रीन को unlock करने के लिए Fingerfrint scanner मिलेगा। मोबाइल के नीचे की साइड में sterio speaker मिलेंगे जो काफी ज्यादा लाउड है और स्पीकर के पास माइक्रोफोन मिलेगा और Usb type C port और ड्यूल सिम नैनो सिम कार्ड ट्रे मिलेगी।

Camera

दोस्तों सबसे पहले Oneplus Nord 3 के रियर कैमरा की बात करें तो इस मोबाइल में Triple rear camera सेट-अप है 50+8+2MP । 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर Wide angel के साथ और दूसरा 8MP Ultra wide lens और तीसरा 2MP depth lens जिसके साथ 2 वीडियो शूटिंग मोड मिलता है। पहला 4K@30fps और दूसरा 1080p@30/60/120fps के साथ वीडियो शूट कर सकते है।

Front camera 16MP का है जिसके साथ 1 शूटिंग मोड मिलता हैं। 1080p@30fps पर वीडियो शूट कर सकते है।

Battery

इस स्मार्टफोन में 5000 mAh Li-Po (non removable) बैटरी आती है। इसके साथ 80W fast चार्जर इसके साथ मिलता है।

Oneplus Nord 3 Launch Date

Expected Launch Date :- 21 June 2023

Oneplus Nord 3 Price in India

Expected Price :- Rs. 27,999/-

Read Also :- Vivo kis desh ki company hai और इसका मालिक कौन है ? जाने पूरी जानकारी। vivo kis desh ki company hai 2023 में ?

Leave a Comment