IQOO ने मार्किट में कहर मचाने के लिए OIS Camera और 20 हजार से के बजट में आने वाला स्मार्टफ़ोन लांच किया। जाने इसके फीचर पर लांच डेट के बारे में। IQOO Z7

IQOO Z7 : दोस्तों इक ने इस मोबाइल में कम बजट के साथ बढ़िया फीचर दिए है और ये बहुत ही बढ़िया परफॉरमेंस देने वाला स्मार्ट फोन है। इस पोस्ट में हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे।

Read Also :- Samsung को टकर देनें के लिए OPPO ने लांच किया अपना फ्लिप फ़ोन OPPO Find N2 Flip जाने इसके फीचर

IQOO Z7 Price In India

इस मोबाइल की कीमत लगभग 17,499 रूपए से शुरू होगी।

iqoo z7 iqoo z7 price in india

IQOO Z7 5G Specs

पहले हम आपको इसके पोर्ट्स और बटन्स के बारे में बताते है इस मोबाइल के दांये ओर पॉवर बटन और वॉल्यूम up-down बटन मिल जायेंगे इसके उपर की तरफ नॉइज़ कैन्सलेस्न माइक और सिम कार्ड स्लॉट मिल जाता है ये हाइब्रिड सिम कार्ड ट्रे है जिसमे आप या तो दो सिम या 1 सिम और 1 sdकार्ड इस्तेमाल कर सकते है इसके निचे की तरफ स्पीकर ग्रिल माइक type-c पोर्ट और 3.5 mm जैक भी मिलेगा

IQOO Z7 में 6.38″ इंच का FHD+ AMOLED display 1300nits ब्राइटनेस ओर 90hz रिफ्रेशरेट के सथ मिलता है। इस स्मार्ट फ़ोन की परफॉरमेंस को बढ़िया करने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 920 (6nm) परोसेसर है ये बहुत हि पावरफ़ुल परोसेसर है इसकी मदद से आप ड्यूल 5G का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसमे Andriod v13 के साथ Funtouch OS मिलता है। इस मोबाइल मे दो वेरियंट मिलते है 6GB – 128GB ओर 8GB – 128GB

इस स्मार्टफ़ोन को ओन रखने के लिये इसमे 4500 mAh कि बैटरी है ओर इसको चार्ज करने के लिये इसके साथ हि ये 44watt की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

इसके कैमरा की बात करे तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है 64+2MP इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर OIS के साथ आता है जिससे वीडियो और फोटो की स्टेब्लीटी बढ़ जाती है 64MP का कैमरा होने के कारन इसकी वीडियो और फोटो क्वालिटी भी बहुत ही अच्छी आती है इसमें आप 4K/30fps पर वीडियो शूट कर सकते इस बजट मेंOIS के साथ 4K वीडियो क्वलिटी बहुत ही बढ़िया और कोई भी दूसरी कंपनी इतने कम बजट में ऐसे फीचर्स नहीं दे पाती है अब इसके फ्रंट कैमरा की बात के तो इसमें 16MP का कैमरा मिलता ये भी काफी अच्छे वीडियो और फोटो क्वालिटी देता है।

Read Also :- Honor ने मार्किट में कहर मचाने के लिए लांच करेगा ज़बरदस्त कैमरा लुक वाला स्मार्टफ़ोन। Honor X9A

दोस्तों हमे आशा है की आपको IQOO Z7 जुडी सभी जानकारी मिल गयी होगी जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजियेगा।

Recent Posts :-

Leave a Comment